CG NEWS:छंदशाला का तृतीय स्थापना दिवसःदोहा-गीत संग्रह का विमोचन, यज्ञशाला खैरा में मना समारोह

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।विगत 24 मार्च  को यज्ञशाला परिसर खैरा में छंदशाला बिलासपुर का तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के द्वितीय सत्र में छंदशाला के तृतीय साझा संग्रह “छंदशाला में दोहागीत” तथा छंदशाला परिवार के ही सदस्य डी.डी.यादव  की कृति “मेरी दादी कहती है…” का विमोचन किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में  24 मार्च  को ‘छंदशाला’ की स्थापना हुई थी। ‘छंदशाला’ परिवार द्वारा पूर्व में दो साझा संग्रहों का प्रकाशन किया जा चुका है। इसमें प्रथम पुस्तक “छंदशाला में श्रीराम” नामक दोहा संग्रह तथा द्वितीय पुस्तक “छंदशाला के उपवन में चौपाईयां” नामक चौपाई-संग्रह शामिल है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह  ने अपने उद्बोधन में कहा कि कविता सुनाकर किसी व्यक्ति में ऊर्जा का संचार किया जा सकता है। हमारी आजादी की लड़ाई में कविता की महती भूमिका रही है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष यज्ञशाला परिसर के महराज साधक वासु निखिल  ने एक संस्मरण के माध्यम से कविता के महत्व पर प्रकाश डाला व सभी साहित्यकारों को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ दी।
छंदशाला’ के मार्गदर्शक वरिष्ठ गीतकार विजय तिवारी, संयोजिका डॉ. सुनीता मिश्रा, ओमप्रकाश भट्ट व रेखराम साहू ने भी अपने विचार रखे व सभी साहित्यकारों को बधाई दी।
इसके पूर्व प्रथम सत्र में उपस्थित सभी रचनाकारों द्वारा कविता पाठ किया गया।वासंती नवरात्रि के पावन पर्व में यज्ञशाला परिसर में पधारे सभी दर्शनार्थियों ने भी कविता पाठ का आंनद लिया। प्रथम सत्र का संचालन सुषमा पाठक ने व दितीय सत्र का संचालन मयंक मणि दुबे ने किया।आभार प्रदर्शन शैलेन्द्र गुप्ता के द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर बुधराम यादव,विजय तिवारी,ओमप्रकाश भट्ट,शैलेन्द्र गुप्ता,रेखराम साहू , अमृत लाल पाठक, मयंक मणि दुबे, गजानंद पात्रे,विनय कुमार पाठक, अवधेश अग्रवाल, पदुम दास वैष्णव, दीनदयाल यादव,डॉ. सुनीता मिश्रा, कामना पांडे, मनीषा भट्ट, सुषमा पाठक,सोम प्रभा तिवारी नूर, रेणु बाजपेयी,रानी साहू, सरस्वती साहू, रश्मि लता मिश्रा, उषा तिवारी,मुंबई से आईं शशि दीप पत्रकार साहित्यकार,सनत तिवारी, राजेश सोनार, प्रवेश भट्ट, एम डी मानिकपुरी, जगतारण डाहिरे, राजेन्द्र मानस आदि उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close