नपं अध्यक्ष,पार्षद ने सीएमओ को पीटा,इस मामले को लेकर हुआ था विवाद

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष की बिना अनुमति लिए कथित रूप से जारी हुए एक टेंडर को लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत दफ्तर में जमकर बवाल बवाल हुआ। सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा ने पुलिस थाने में दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त ने टेंडर वाले मुद्दे पर उनको अपने चेंबर में बुलाया।जहां नगर पंचायत उपाध्यक्ष एल्डरमैन और कई पार्षद पहले से उपस्थित थे। अध्यक्ष टेंडर को निरस्त करने की दबाव बना रहे थे। लेकिन सीएमओ ने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद अचानक इन सभी लोगों ने चंद्रा के साथ धक्का-मुक्की मारपीट शुरू कर दी। अध्यक्ष के निर्देश पर चेंबर का दरवाजा अंदर से बंद करके उनको धमकाया। जान से मारने की धमकी दी गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएमओ का कहना है कि वह किसी तरह चेंबर से बाहर निकले और उच्च अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। सीएमओ को आपत्ति है कि इस मामले में सिर्फ एक पार्षद पर कार्रवाई की है। पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष कैवर्त और एक पार्षद मनमोहन कैवर्त के खिलाफ धारा 294, 323, 506 ,34 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है। सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा ने अपनी एफआईआर में अध्यक्ष के कमरे में नगर पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत,एल्डरमेन अमित पांडे, नवीन अग्रवाल, पार्षद मनमोहन कैवर्त, दुर्गेश कैवर्त और अन्य लोग मौजूद होने का जिक्र किया है। पार्षद मनमोहन ने भी उनसे दुर्व्यवहार किया। वहां मौजूद पार्षदों ने किसी तरह बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। इसका विरोध करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने दूसरे मामलों में फंसाकर सीएमओ को नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा का कहना है कि टेंडर को लेकर अध्यक्ष के द्वारा विवाद किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close