India News

CG NEWS:बिलासपुर में भी बढ़ रही ठंड, ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे बच्चे, अन्य जिलों की तरह यहां कब बदलेगा स्कूल का समय… ?

CG NEWS:बिलासपुर। मौसम में तापमान की गिरावट लगातार जारी है । जिससे ठंड बढ़ती जा रही है। बिलासपुर में भी ठंडी का कहर देखने को मिल रहा है ।  जिसके चलते स्कूली बच्चे भी सुबह की पाली में ठिठुरते हुए पहुंच रहे हैं ।  प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कुछ जिलों में जिस तरह स्कूलों का समय बदल गया है, इसी तरह बिलासपुर में भी स्कूलों का समय बदलने की जरूरत महसूस की जा रही है।

इन दिनों उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ रही है। इसे देखते हुए बलरामपुर और मनेद्रगढ़ – चिरमिरी  -भरतपुर जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है। वहां जारी आदेश के मुताबिक प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से 12:30 तक लगेगी। इसी तरह द्वितीय पाली की कक्षाएं दोपहर 12:45 से 4:15 तक लगेगी। जिन स्कूलों में एक पाली में कक्षाएं संचालित होती है वहां कक्षाएं सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक लगाई जाएगी। इधर बिलासपुर में भी ठंडी का असर है। यहां भी सुबह सात -साढ़े सात  बजे से कक्षाएं लग रही है । जिसमें ज्यादातर प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चे पढ़ते हैं। ठंड में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए बिलासपुर में भी  स्कूलों का समय बदले जाने की उम्मीद की जा रही है ।  पैरंट्स ने जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से  अपेक्षा की है कि बिलासपुर में भी स्कूलों का समय बदल जाए ।

बीते वर्षों में भी ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदल जाता रहा है । वैसे भी ठंड के मौसम में सूरज देर से निकलता है। जिससे सुबह-सुबह स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज़ाहिर सी बात है कि आने वाले दिनों में तापमान मे और बी गिरावट दर्ज की जाएगी । ऐसे में स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए स्कूलों का समय बदले जाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

 
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close