हमार छ्त्तीसगढ़
CG News:अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्य चालू रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश

CG News-वित्तीय वर्ष 2022-23 के समाप्त होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। जनसुविधा और शासकीय राजस्व संग्रहण की दृष्टि से Dhamtari कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने सभी उप पंजीयकों को अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय(Office) खोलने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि मार्च 2023 में शनिवार 18 मार्च, रविवार 19 मार्च, शनिवार 25 मार्च, रविवार 26 मार्च और गुरूवार 30 मार्च रामनवमी के उपलक्ष्य में शासकीय अवकाश(Government Holiday) रहेंगे। कलेक्टर ने उक्त अवकाश अवधि के दिनों में भी कार्यालय खोलकर पंजीयन कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं।