फार्मेसिस्ट को नोटिस,कलेक्टर ने दिए कबाड़ समान को हटाने के निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज बगीचा विकास खंड के सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने मरीज वार्ड,दवाई स्टोर रूम,लैब कक्ष स्टोर रूम सहित व्यवस्थाओं की जानकारी ली स्टोर में अतिरिक्त कबाड़ समान मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की साथ ही दवाई रूम व्यवस्थित नहीं पाए जाने और दवाईयां ठीक तरीके से नहीं रखने एक्सपायरी दवाईयां पाए जाने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और सन्ना के फार्मेसिस्ट अवधेश शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने स्टोर रूम को व्यवस्थित करने के लिए कहा खराब समान को बाहर निकालने उपयोगी समान को मरीजों के लिए उपयोग करने और अतिरिक्त समान को जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए हैं | कलेक्टर ने अस्पताल में प्रतिदिन दिन अनुसार निर्धारित नयी रंग की चादर बदलने के निर्देश दिए हैं और सन्ना के सेल कांउटर मशीन को मरीजों के लिए सुचारू संचालन करने के लिए कहा है साथ स्वास्थ्य केन्द्र के शौचालय चालू हालत में रहना चाहिए।

बेसिन और नल से पानी आना चाहिए शौचालय के फैलेश ठीक होने चाहिए और शौचालय की प्रतिदिन साफ सफाई होनी चाहिए कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के लिए कहा किसी भी स्थिति में होम डिलीवरी नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसव कक्ष व्यवस्थित और साफ़ सफाई होना चाहिए उन्होंने दवाई स्टोर रूम में स्टील का रैंक खरीदी करके दवाईयां को व्यवस्थित करने के लिए कहा और सभी रैंक में दवाई पर्ची लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने पुराने बिल्डिंग के छत मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं और ठीक करने के लिए कहा है निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लैब का भी निरीक्षण किया और हिमोग्लोबिन सिकलीन टेस्ट मलेरिया जांच एच आई वी जांच आदि अन्य जांच प्राथमिकता से करने के लिए कहा है उन्होंने सी बी सी मशीन चालू हालत में है कि नहीं जानकारी ली और मशीन से सभी महत्वपूर्ण जांच करने के निर्देश दिए हैं सी बी सी मशीन चालू स्थिति में पाया गया है।

कलेक्टर ने छिछली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और गर्भवती महिलाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली केन्द्र में टेस्ट करने वाला मशीन सी बी सी चालू हालत में नहीं पाएगा गया जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए आर एम वो रमेश कुमार कश्यप का वेतन रोकने के निर्देश दिए और मशीन को तत्काल चालू करके सक्रीय करने के लिए कहा है और उसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए स्टोर रूम को भी व्यवस्थित करने के लिए कहा है

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close