कलेक्टर ने फरसाबहार और तपकरा के स्कूलों को किया निरीक्षण

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को फरसाबहार के तपकरा शासकीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और फरसाबहार के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए बताया कि तपकरा में शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के लिए नया भवन बनाया जाएगा। बच्चों को आधुनिक कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिन्दी माध्यम के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने फरसाबहार के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया और स्कूल के शिक्षकों से चर्चा करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूल के कंप्यूटर कक्ष का भी अवलोकन किया और बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देते हुए उनका कौशल उन्नयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर कक्ष में बच्चों के लिए एक रजिस्टर संधारित करें जिसमें बच्चे प्रतिदिन कंप्यूटर में किए गए कार्यों का दर्ज करेंगे। ताकि प्रतिदिन की गतिविधियां देखी जा सके। इस अवसर पर फरसाबहार एसडीएम मो. शबाब खान, जनपद सीईओ सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close