CG- नए जिलों में कलेक्टर SP पोस्टिंग,देखे सूची

विभागीय मंत्री,आदेश,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निगमों, मण्डलों, प्राधिकरणों, समितियों,,परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। राज्य शासन ने गुरुवार को नए जिलों में कलेक्टर एसपी की पदस्थापना आदेश जारी किए है।जारी आदेश अनुसार जगदीश सोनकर को प्रस्तावित जिला खैरागढ़ -छुई खदान- गंडई ,एस जयवर्धन को प्रस्तावित जिला मोहला- मानपुर चौकी और डी राहुल वेंकट को प्रस्तावित जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह आईपीएस राजेश कुकरेजा को सारंगढ़ – बिलाईगढ़, श्रीमती अंकिता शर्मा को खैरागढ़- छुई खदान- गंडई और येदु वेल्ली अक्षय कुमार को मोहला- मानपुर -अंबागढ़ चौकी के एस पी के रूप में पदस्थ किया गया है।

झटका लेने के बाद जागे मेयर, सफाई का दिया आदेश,कहा-दूर करे जलभराव की समस्या
READ