CG News: पहली बार रायपुर पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, जोरदार हुआ स्वागत
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंच चुकी है

रायपुर। Kumari Selja reached Raipur: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंच चुकी है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद यह उनका पहला छत्तीसगढ़ आगमन है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
दिनांक 26 दिसंबर 2022 सोमवार को सुबह 10ः30 बजे राजीव भवन, रायपुर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित बैठक में शामिल होंगी।
जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को होने वाली बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रमों, भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी, बूथ पुनर्गठन पर चर्चा होगी। इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।27 दिसंबर 2022 मंगलवार को सुबह 9.10 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगी।