शहीद पटेल को कांग्रेसियों का नमन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 08 नवम्बर को कांग्रेस भवन में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री शहीद नन्द कुमार पटेल की जयंती मनाई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद की ।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व नन्द कुमार पटेल एक सहज ,सरल ,हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे ,जिनके सद्व्यवहार से कांग्रेस का छोटा से छोटा कार्यकर्ता खुश रहता था ,स्व नन्द कुमार पटेल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए 2013 में पूरे छत्तीसगढ़ में ” परिवर्तन यात्रा ” निकाल रहे थे ,और बस्तर में 25 मई को सभा के बाद यात्रा अपने गंतव्य की ओर चला ही था कि दरभा घाटी में नक्सली हमले में कांग्रेस के शिरस्थ नेतृत्व मारा गया और उन्ही में नन्द कुमार पटेल भी शहीद हो गए ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किन्तु तत्कालीन भाजपा सरकार की कार्यशैली भी समझ से परे रहा है क्योंकि यात्रा को जो सुरक्षामिलनी थी वह नही मिली ,जांच मे भी कोई विशेष रुचि नही दिखाई गई ,कांग्रेस सरकार ने जांच कराने की पहल की तो भाजपा नेताओं ने उसमे भी कई तरह की अड़चने पैदा की।एसएल रात्रे,ज़फर अली ने कहा कि स्व नन्द कुमार पटेल ने गांव के सरपंच से अपनी राजनीति की शुरुआत की ।

1990 में कांग्रेस की टिकट से खरसिया विधानसभा से निर्वाचित हुए फिर लगातार चुनाव में जीत दर्ज की,अविभाजित मध्यप्रदेश में गृहमंत्री बने ,और पृथक छत्तीसगढ़ में प्रथम गृहमन्त्री बने ,उनकी संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए स्व नन्दकुमार पटेल जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया ,उनके सतत प्रयास से कांग्रेस मजबूत हो रही थी किन्तु अचानक झीरमघाटी में नक्सली हमले से कांग्रेस को बड़ा धक्का लगा और एक पूरी पीढ़ी नक्सली हमले में मारी गई ।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़फर अली,शेखर मुदलियार,,एसएल रात्रे,जगदीश कौशिक,त्रिभुवन कश्यप,जाबेद मेमन,विनोद साहू, सुभाष ठाकुर, राजेश शर्मा,ब्रजेश साहू, राजेन्द्र वर्मा,अर्जुन सिंह,दिनेश सूर्यवंशी,राजेश ताम्रकार,विजय दुबे,गणेश रजक,भरत जुर्यनी,रामचन्द्र क्षत्री,रूपेस रोहिदास,करम गोरख ,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,कमल डूसेजा,लल्ला सोनी,रेखेन्द्र तिवारी,देवेंद्र मिश्रा,आशा पांडेय,सावित्री सोनी,उतरा सक्सेना,राजीव गुप्ता,अनिकेत सिंह,शंकर यादव,उमेश कश्यप,राशिद बख्श,ऋषभ शर्मा, आदि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close