कोरोना संक्रमित युवक की मौत, 6 दिसंबर को एम्स में किया गया था भर्ती

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।दुर्ग जिले में 11 दिन बाद कोरोना संक्रमण से एक की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पाटन इलाके के एक युवक में संक्रमण के लक्षण आने पर कोरोना टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसकी स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए एम्स भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके थे। इसके पहले 26 नवंबर को जिले में कोरोना से एक मृत्यु हुई थी। इसे मिलाकर अब तक होना से राज्य में 13,500 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है। दुर्ग जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जिले में 9 कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से मृतक युवक पाटन इलाके के कसही गांव का रहने वाला था। उसे इलाज के लिए 6 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके साथ दुर्ग जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2302 पहुंच गई। बुधवार को सुंदर नगर बोरसी वार्ड 52 और सेक्टर 2 भिलाई में कोरोना के तीन-तीन मरीज व नेहरू नगर, कोहका तथा हुडको में एक-एक मरीज पाए गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close