छत्तीसगढ़ की बड़ी “औकात” को किसने बौना किया.?अमर अग्रवाल ने समझाया पूरा गणित-कैसे मिल सकता है कर्मचारियों को DA

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में DA और एचआरए की मांग को लेकर चल रही कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अब राजनीति भी गरमाने लगी है। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का बयान भी सुर्खियों में है। छत्तीसगढ़ कर्मचारियों को डीए देने के मामले में सरकार की औकात को लेकर वरिष्ठ मंत्री के बयान को बीजेपी नेताओं ने लपक लिया है। पहले इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर चुटकी ली। अब छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल ने भी बयान दिया है। उन्होंने टी एस सिंह देव के बयान को छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार की सही तस्वीर बताते हुए कहां है की छत्तीसगढ़ की औकात बड़ी है। लेकिन मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण ऐसी हालत हो रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अमर अग्रवाल ने यह भी कहा है कि कर्मचारियों के इस आंदोलन में बीजेपी उनके साथ है और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पंडाल पर जाकर समर्थन किया है । वही भरोसा दिला रहे हैं कि प्रदेश में बीजेपी सरकार आएगी तो कर्मचारियों की सारी मांगे पूरी हो जाएंगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close