अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने निकाली ऐतेहासिक महारैली,पूरे जिले से इकठ्ठा हुए फेडरेशन सदस्य

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर-लंबित मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को लेकर छ. ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तृतीय चरण के तहत आज जिले के समस्त विकासखण्डों के हजारों कर्मचारी अधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए ,विशाल जंगी रैली निकाली गई काम बंद कलम बंद हड़ताल का पांचवा दिन और अंतिम दिन था इस आंदोलन की वजह से प्रदेश की सरकारी व्यवस्था का मनिशनरी सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुआ है।कर्मचारी अधिकारी अपनी बात सरकार को मनवाने में कामयाब हुए या नही फिलहाल कहा नहीं जा सकता है फेडरेशन अब आगे की रणनीति तय जल्द ही करेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को सुरजपुर जिले मे कर्मचारियों और अधिकारियों का जोश हाई था।जिले के इतिहास में अब तक कि सबसे बड़ी रैली बताई गई।जिले भर से आये आज कर्मचारियों की उपस्थिति ऐसी थी कि धरना स्थल से कलेक्टर कार्यालय तक कि सड़क करीब पांच किलोमीटर तक की सड़क सरकारी कर्मियों से लाबालब भरी हुई थी एक बड़ा जनसैलाब उमड़ उमड़ा था धरना स्थल में जिले के अधिकारियों की उपस्थिति ने कर्मचारियों में ऊर्जा का संचार किया।।आंदोलन के तीसरे चरण के अंतिम दिवस पर जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुवे कहा कि यह आंदोलन की यह शुरुवात है, पूरे प्रदेश में कर्मचारी अधिकारियों की ऐसी एकजुटता पहले कभी देखी नही गई और इस आन्दोलन का परिणाम निश्चित ही सफलता को प्राप्त करेगा।

आज आंदोलन में जिला संयोजक अनिल मिश्रा, उपसंयोजक सचिन त्रिपाठी,आर.बी.शिवहरे,इकबाल अंसारी,सलीम खान,संजय त्रिपाठी,जुगेश्वर प्रसाद,दीपक कुमार गोयल,संदीप गुप्ता,आदेश रवि,नृपेंद्र सिंह,ओम कुमार गुप्ता,विजय साहू,रामसुमेर मिश्रा,दयानन्द चौबे,हुलेश्वर प्रसाद गुप्ता,नंद किशोर कुशवाहा,राजकुमार सिंह,भुवनेश्वर सिंह,राधेश्याम साहू,गिरिवर यादव,कमलेश यादव,मोहम्मद महमूद,कृष्णा सोनी,सुरेंद्र दुबे,ममता मण्डल,माया सिंह,शहादत अली सहित समस्त संगठनों के पदाधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close