CG News- नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि हुई समाप्त केशकाल से 11 और कोंडागांव से कुल 13 नाम निर्देशन पत्र जमा

CG News/कोण्डागांव/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। अंतिम दिन तक केशकाल विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जिन अभ्यर्थियोंने केशकाल विधानसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र जमा किया है

Join WhatsApp Group Join Now

उनमें आम आदमी पार्टी के जुगल किशोर बोध और बलदेव नेताम,, बहुजन समाज पार्टी के दिनेश कुमार मरकाम, भारतीय जनता पार्टी के नीलकंठ टीकाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के संतराम नेताम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के दिनेश कुमार मरकाम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अक्षय कुमार नाग, सर्व आदि दल के जीवनलाल मातलाम, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सोनसिंह मरापी, निर्दलीय संतोष कुमार मंडावी और हमर राज पार्टी के शिवकुमार गंगवाल शामिल हैं।

कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के कंवल सिंह बघेल, बहुजन समाज पार्टी के गिरधर नेताम, सर्व आदि दल के जयप्रकाश कोर्राम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के जयप्रकाश नेताम, भारतीय जनता पार्टी की लता उसेंडी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के मोहनलाल मरकाम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के शंकरलाल नेताम, निर्दलीय बुधसिंह नेताम, घासीराम मरकाम, दुर्जन सिंह पोयाम, आजाद जनता पार्टी के शिवलाल नेताम, हमर राज पार्टी के पनकू नेताम और शिवसेना के घनश्याम मरकाम शामिल हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित है।

close