CG News -रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर की बहू ने की आत्महत्या,इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Shri Mi
3 Min Read

CG News –बिलासपुर।सरकंडा थाना क्षेत्र में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर की बहू और बैंक मैनेजर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जनाकारी के मुताबिक मृतका का पति भोपाल से ट्रेनिंग कर लौटा था और रात में खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लाश के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें उसने परिवार वालों से माफी मांगते हुए अपनी बच्ची का ख्याल रखने को कहा है. फिलहाल पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के मुताबिक जीआर महिलांगे रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर हैं. उनका परिवार तिफरा के यदुनंदन नगर में रहता है. उनका छोटा बेटा रविकांत महिलांगे मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर में कैनरा बैंक में मैनेजर है. उसकी शादी जांजगीर जिले के पामगढ़ में रहने वाले टीचर राजकुमार जांगड़े की बेटी युक्तिरानी से 2019 में हुई थी. उनकी डेढ़ साल की बेटी है. बीते 7 महीने से रवि और उसकी पत्नी मोपका स्थित स्वर्ण रेसीडेंसी में रहते थे. रात करीब 10 बजे तक युक्तिरानी खाना नहीं बनाई थी.

रवि अपनी बेटी के साथ खेल रहा था. करीब आधे घंटे बाद वह किचन में गया, तब युक्तिरानी वहां नहीं थी. बाजू के बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज लगाने पर वह नहीं निकली, तब रविकांत ने खिड़की से झांककर देखा तो युक्तिरानी दुपट्‌टे से बने फंदे पर झूल रही थी.

पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक रविकांत ने उसे फंदे से नीचे उतार लिया था. मायकेवालों ने आरोप लगाते हुए रविकांत की जमकर पिटाई कर दी. मृतका के परिजनों के मुताबिक रात करीब 10 बजे उसकी मां ने मोबाइल पर कॉल किया था, तब तेज आवाज में टीवी चल रही थी और उनके बीच झगड़ा चल रहा था. युक्ति ने कुछ सेकेंड बात की और बाद में कॉल करने की बात कहते हुए फोन कट कर दिया. फिर कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर आई. परिजनों ने अपनी बेटी की मौत को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

पुलिस ने युक्तिरानी के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने अपनी बड़ी बहन नीलू रानी को लिखा है, कि मेरी बेटी को अपनी बेटी की तरह रखना और प्यार करना. मेरे बारे में उसे बताना कि अच्छी मम्मा थी, आगे लिखा है कि आई लव यू सबको, पापा-मम्मी, पप्पू भाई, अन्नू, बंटू भाई तुम सब खुश रहना. मुझे हमेशा याद करना, सबको मैं बहुत प्यार करती हूं. जो होता है, अच्छे के लिए होता है, सब सक्सेसफूल रहना, मेरी दुआ तुम्हारे साथ है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close