CG-देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला

Shri Mi
4 Min Read

भिलाई नगर। पाटन देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर पर बीती रात घर जाते समय पाटन चंडी मंदिर के पास बाइक सवार चार लुटेरों ने जानलेवा हमला कर 15 हजार नगद रुपए, मोटरसाइकिल, शराब दुकान के लॉकर की चाबी, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर पाटन पुलिस के द्वारा चारों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।पाटन पुलिस ने बताया कि प्रार्थी येपाल सिंह भीमगज 29 साल बरबसपुर रानी तराई दुर्ग में रहता है। पाटन देशी शराब दुकान में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है । प्रतिदिन घर से सुबह 9 बजे निकल कर शराब भटठी पाटन पहुंचता है और रात को करीब 10.30- 11 बजे अपने घर लौटता है । बीती रात्रि  11.00 बजे देशी शराब भटठी बंद कर हिसाब करने के बाद 30 अगस्त को बैंक बंद होने से देशी शराब दुकान के 12,62,840 रुपए लेकर अंग्रेजी शराब दुकान के लक्की देवांगन पाटन, दयाल कुंभकार पाटन, नरेंद्र चंद्राकर चीचा, इंद्रजीत वर्मा फुण्डा, मुकेश कुमार बरबसपुर और जामगांव एम शराब दुकान के चंद्रप्रकाश वर्मा बरबसपुर, ऋषि बांधे निवासी देमार के साथ थाना पाटन आकर अपने देशी शराब दुकान की राशि थाना पाटन में जमा कराया। इसके बाद मोटर सायकल से अकेले अपने घर बरबसपुर जा रहा था।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

चंडी मंदिर पाटन के पास पहुंचा तो दो मोटर सायकल में दो व्यक्ति आगे पीछे चलने लगे, जैसे ही येपाल सिंह पाटन से मटिया रोड तरफ से जा रहा था। तब एक मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल को येपाल सिंह के गाड़ी से टकराने का कोशिश किया, तब वह रूक गया। अज्ञात युवक ने छत्तीसगढ़ी में देख के गाड़ी चलाने की हिदायत दी। बिना प्रतिउत्तर दिए येपाल सिंह आगे बढ़ गया। थोड़े दूर जाने पर मोटर सायकल के शीशा में देखा कि पीछे चार मोटर सायकल में चार पांच लोग उसका पीछा कर रहे है, तब येपाल सिंह ने थाना पाटन के आरक्षक होमन साहू को फोन पर सूचित किया।

होमन साहू से बात कर रहा था, तब वह लोग येपाल सिंह का रास्ता रोककर घेर लिये। धमकाते हुए कहा कि मार कर फेक देंगे।  दुकान के लाकर की चाबी जबरदस्ती छीनकर, पैंट की जेब में रखे पर्स जिसमें नगद 15 हजार रूपये, एसबीआई का 2 एटीएम कार्ड और देना बैंक का 1 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, सिम कार्ड को छीन लिये और मोबाईल, मोटर सायकल क्रं सीजी 07 एजे 5338 को मारपीट कर छीन लिये। विरोध करने पर  पीछे से किसी डंडा जैसे हथियार से सिर पर मारा, जिससे  सिर से खून निकलने लगा, तभी 112 डायल रोड पर दिखी, तब मोटरसाइकिल सहित सारा सामान लूट कर फरार हो गए।  112 डायल की गाड़ी में बैठकर थाना पाटन आया एवं चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पाटन पुलिस के द्वारा चारों ही लुटेरों के खिलाफ धारा 294, 34, 341, 394 , 506 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close