CM से बकाया एरियर्स के भुगतान की मांग,Five Days Week ऑर्डर जारी होने पर संघ ने जताया आभार

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य में 5 दिवसीय साप्ताहिक कार्यालयीन व्यवस्था एवं प्रत्येक शनिवार रविवार को अवकाश संबंधी 73 वंे गणतंत्र दिवस पर मां दंतेश्वरी की माटी बस्तर में मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा किए गए धोषणा के अनुरूप आदेश प्रसारित कर दिया गया है। आज अंक गणित अनुसार यादगार तिथी 02.02.2022 (दो, दो, दो, दो-दो) को जारी करते हुए विधिवत् राजपत्र में भी प्रकाशित कर दिया गया है। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूर्व में जब द्वितीय शनिवार अवकाश का निर्णय लिया गया था, तब शासकीय कार्यालय 11 बजे से संध्या 5 बजे तक संचालित होते थे। उसकी अवधि बढ़ाकर 10.30 से संध्या 5 बजे तक किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार जब तृतीय शनिवार को अवकाश की धोषणा की गई तब कार्यालयीन अवधि 10.30 से संध्या 5 के स्थान पर 5.30 किया गया था। अब समस्त शनिवार रविवार अवकाश होने पर कार्यालयीन अवधि को आज जारी आदेश व राजपत्र में प्रातः 10 बजे से संध्या 5.30 तक करने का निर्णय लिया गया है। भोजनावकाश पूर्ववत् अर्थात 1.30 से 2.00 बजे तक ही रहेगा। इससे प्रदेश के लोक सेवकों के कार्यो की उत्पादकता में वृद्वि होगी तथा शासकीय सेवक स्वास्थगत् दृष्टि से तंदरूस्त रहेगें। शासन द्वारा मुख्यमंत्री के धोषणा अनुरूप श्री संजय अग्रवाल संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश स्वागत्ेय है।

यह भी पढे : स्कूल शिक्षा- सहायक शिक्षक, व्याख्याताओ के नवीन पदस्थापना आदेश जारी,देखें लिस्ट

फेडरेशन के प्रवक्ता बी.पी.शर्मा, संजय सिंग, राजेश चटर्जी, डाॅ. लक्ष्मण भारती, आर.केे.रिछारिया, बिन्देश्वर राम रौतिया,ं ओंकार सिंह, यशवंत वर्मा, सतीश मिश्रा, पंकज पाण्डेय, चन्द्रशेखर तिवारी, सत्येन्द्र देवाॅगन, राम सागर कोसले, प्रशांत दुबें, मूलचंद शर्मा, मनीष ठाकुर, इदरीश खाॅन, अजय तिवारी, श्रीमती याचना शुक्ला, हरिमोहन सिंह, राकेश शर्मा, दिलीप झा, अश्वनी वर्मा, नीरज प्रताप सिंह, टार्जन गुप्ता, विवेक दुबे, कौशल अग्रवाल, जी.एस.यादव, तुलसी राम साहू, एम.एल.चन्द्राकर, केदार जैन, एम.पी.आड़े, न्यायिक कर्मचारी संध अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दिपेश नवरंगे, उमेश मुदलियार आदि नेताओं ने आभार व्यक्त करते हुए, देश व प्रदेश में व्याप्त मंहगाई को दृष्टिगत् रखते हुए लंबित 14 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता व बकाया 2 किश्त एरियर्स एवं गृहभाड़ा भत्ता, नगर क्षतिपूर्ति भत्ता का भुगतान भी शीध्र किए जाने की मांग मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल से की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close