
रायपुर।CG News: मुकुल केपी साव बालोद के नये जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department)ने इस संदर्भ में आदेश (Order) जारी कर दिया है। मुकुल केपी साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कन्हारपुरी, राजनांदगांव के principal थे। उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) बालोद (Balod)के पद पर पदस्थ किया गयाहै।