हमार छ्त्तीसगढ़
CG News-विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक बनकर पढ़ाया विज्ञान विषय

जशपुर नगर।स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने एवं बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.जेड. यू. सिद्दीक़ी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी का निरीक्षण किया ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के पश्चात कक्षा दसवीं की विज्ञान विषय की कक्षा ली गई जिसमें छात्र छात्राओं को पाचन एवं परिसंचरण तंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं इस प्रकार के प्रश्न चैप्टर से आएंगे इनके बारे में जानकारी दी गई । तत्पश्चात स्टाफ की बैठक ली गई और स्टाफ की बैठक में टॉप 10 और टॉप बॉटम के 10 बच्चों की परीक्षा हेतु विशेष तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही मिशन 40 डेज़ एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे हैं समस्त निर्देशों का पालन शिक्षकों एवं प्राचार्य के द्वारा किया जाना पाया गया।