CG-विधानसभा स्तरीय 75 किमी की पदयात्रा करेगी कांग्रेस

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक ली गई। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में राजीव भवन में यह बैठक हुई। चर्चा है कि इस बैठक के दौरान संगठन के कामों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ खास खुश नजर नहीं आए। उन्होंने समीक्षा के दौरान कुछ खामियां दूर करने के निर्देश भी दिए गए।दरअसल पिछली बैठकों में तय एजेंडा लागू न किए जाने की वजह से भूपेश बघेल के नाराज होने की चर्चा है। इस बैठक में राजस्थान में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में तय की गई बातों के लागू किए जाने पर भी फोकस रहा। कांग्रेस के दिग्गजों ने आने वाले 2023 चुनावों के मद्देनजर भी पार्टी की सक्रियता को और बढ़ाने पर जोर दिया।9 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में विधानसभा स्तरीय 75 किमी की पदयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान केंद्र सरकार की नाकामियां गिनवाई जाएंगी और प्रदेश सरकार की उपलब्धि का प्रचार होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर राजधानी रायपुर में 15 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन पर सहमति बनी।2 अक्टूबर से प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ से गुजरे इसका आग्रह AICC से किया जाएगा।जिला, ब्लाक एवं अग्रिम संगठनों के मासिक बैठक की समीक्षा।संगठन के रिक्त पदों पर नियुक्ति।प्रदेश के समस्त जिला में निर्माणाधीन राजीव भवन की प्रगति पर चर्चा ।बूथ कमेटियों के गठन पर चर्चा की गयी।इस बैठक में बैठक में प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षगण -गुरु सिंह होरा, प्रतिमा चंद्राकर, अरुण सिंघानिया, अंबिका मरकाम, चुन्नीलाल साहू, पी.आर. खुंटे जैसे नेता शामिल हुए।

close