स्कूल शिक्षा विभाग के संभाग स्तरीय बैठक में कलेक्टर की गहरी नाराजगी,यह है पूरा मामला

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी। आज स्थानीय मेनोनाइट हिन्दी माध्यम स्कूल में सुबह 11 बजे से आहूत स्कूल शिक्षा के संभाग स्तरीय बैठक में कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने ज़िले में शिक्षा का स्तर बेहतर करने की और कवायद करने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले के 177 प्राथमिक स्कूलों के सी-ग्रेड में होने पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए इस दिशा में पूरे स्कूल शिक्षा के अमले को शिद्दत से काम करने के कड़े निर्देश दिए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

साथ ही राष्ट्रीय आंकलन सर्वेक्षण 2017 और 2021 में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके लिए आगे गंभीरता से काम करने निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूलों में अधोसंरचना जैसे भवन, शौचालय, पानी, बिजली की स्थिति की भी क्लस्टर स्तर पर बैठक लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही शिक्षकों की वर्तमान पदों के आधार पर युक्तियुक्तकरण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में ज़िले के सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम स्कूलों में अधोसंरचना और शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश कलेक्टर ने दिए। ज्ञात हो कि आज सुबह से आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री किशोर कुमार ने विभागीय बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की। इसमें पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम, उपचारात्मक शिक्षा, कैरियर काउन्सिलिंग, अटल टिकरिंग लैब, आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि और विभागवार परीक्षण सम्मिलित हैं। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम स्कूल में अतिरिक्त शिक्षकों की मांग, एकेडमिक कैलेण्डर, गणवेश, पाठ्यपुस्तक, अनुदान प्राप्त शालाओं का निरीक्षण, महतारी दुलार योजना, छात्रावास का नियमित निरीक्षण इत्यादि की समीक्षा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयक, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close