नगर निगम के EE राजकुमार मिश्रा सस्पेंड,बाढ़ नियंत्रण में लगी थी ड्यूटी,बिना सूचना मुख्यालय से गायब रहने पर निगम कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर- बाढ़ नियंत्रण में लगे ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यपालन अभियंता श्री राजकुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तो वहीं अधीक्षण अभियंता श्री नीलोत्पल तिवारी को गलत फोन नंबर पर देने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।शहर में तेज बारिश और अरपा भैंसाझार जलाशय से पानी छोड़ने के बाद उत्पन्न हुए हालात से निपटने के लिए कमिश्नर के निर्देश पर ननि द्वारा 24 घंटे बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसमें अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष के नोडल आफिसर अधीक्षण अभियंता श्री नीलोत्पल तिवारी को बनाया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें उन्होंने सार्वजनिक प्रकाशित नंबर में अपना सिर्फ व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था,कमिश्नर अजय त्रिपाठी को जानकारी होने पर नोडल आफिसर को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है। तो वहीं सहायक नोडल आफिसर बनाए गए ईई राजकुमार मिश्रा द्वारा आपात स्थिति में बिना सूचना और अनुमति के मुख्यालय छोड़ने को कमिश्नर त्रिपाठी ने गंभीरता से लेते हुए ईई मिश्रा को तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित करने के आदेश दिए है।बारिश को देखते हुए निगम के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने और छुट्टी पर कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने प्रतिबंध लगा दिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close