CG NEWS:तखतपुर ( दिलीप तोलानी ) । विधानसभा चुनाव को लेकर तखतपुर विधानसभा सामान्य सीट हाई प्रोफाइल सीट होने के साथ-साथ प्रत्याशियों की भीड़ भी बनी हुई है । त्रिकोणीय मुकाबले में रहने वाली तखतपुर विधानसभा सीट इस बार भी अपने बागियों से चुनावी घमासान को तेज करेगी ।कांग्रेस की सत्ता होने के बाद भी वर्तमान विधायक के साथ-साथ 27 लोगों ने चुनाव लड़ने की मंशा जताई है । वहीं भाजपा से भी 20 से अधिक दावेदार टिकट की चाहत रखते हैं । तीसरी नेतृत्व का वर्तमान में अस्तित्व न होने के बावजूद ऐसा लगता है कि बहुत ज्यादा अपेक्षा रखने वाले दावेदार त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति ला सकते हैं।
विगत चुनाव में भी ऐसा नहीं लगता था कि मामला त्रिकोणी होगा ।लेकिन तीसरे ने ऐसा दम दिखाया कि वह महज 2000 वोटो से ही पीछे रहा और मामला बराबरी पर ही छूटा । इस बार भी 40 से अधिक दावेदार तखतपुर विधानसभा में विधायक बनने की होड़ में शामिल हैं। यह जरूरी नहीं कि दो मुख्य पार्टियों के अतिरिक्त से उम्मीदवार शांत बैठेंगे । अपेक्षाओं से भरी हुई राजनीति दलगत राजनीति से कितनी प्रभावित रहती है यह तो समय ही बताएगा पर विधायक बनने की होड़ में लगे दावेदार अपना दम तो जरुर दिखाएंगे ।
देखना यह है कि आने वाला समय मुख्य राजनीतिक दलों के अतिरिक्त जो टिकट पाने से वंचित रहते हैं क्या वे शांत रह पाएंगे ।सबसे बड़ी चुनौती उन उम्मीदवारों की रहेगी जो राष्ट्रीय पार्टी से टिकट पाने के बावजूद बागियों को कैसे मना पाएंगे ।यह तखतपुर विधानसभा चुनाव लड़ने वालों के लिए बहुत बड़ी चुनौती का सबब बन सकता है ।