CG-निर्वाचन व्यय लेखा जाँच हेतु प्रस्तुत नहीं होने वाले 9 नगरीय निकायों के 123 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।निर्वाचन व्यय लेखा की जांच हेतु उपस्थित नहीं होने वाले 123 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक  व्यय लेखा की प्रथम जांच हेतु 1345 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।जिसमे से 1222 अभ्यर्थियों ने लेखा जांच के लिए उपस्थिति दी।
नगर पालिक निगम भिलाई में 318 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा जांच के लिए बुलाया गया था जिसमें से 255 उपस्थित एवं 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे ।इसी प्रकार नगर पालिक निगम बीरगांव में 186 में से 179 उपस्थित 7 अनुपस्थित,नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 102 में से80 उपस्थित  22 अनुपस्थित, नगर पालिक निगम रिसाली में 163 में से 161 उपस्थित 2  अभ्यर्थी  अनुपस्थित,नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में 70 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा की जांच हेतु बुलाया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें से 60  अभ्यर्थी उपस्थित व 10 अनुपस्थित रहे इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जामुल में 87 में से  74 उपस्थित 13 अनुपस्थित,सारंगढ़ में 41 में से 40 उपस्थित 1 अनुपस्थित ,शिवपुर चर्चा में 57 में से 56  उपस्थित 1 अनुपस्थित ,नगर पंचायत प्रेम नगर में 39 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमे से 35 अभ्यर्थी उपस्थित व 4 अनुपस्थित रहे। इन सभी को आगामी तिथि में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन में उम्मीदवारों के खर्चे पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है। निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखने के लिए आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी निकायों में व्यय संपरिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close