निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिये दो बीएलओ सम्मानित

Shri Mi
2 Min Read

कोण्डागांव/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत 1 जनवरी 2023 की अहर्ता तिथि में नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने, मृत्यु या स्थानांतरण की स्थिति में नाम विलोपन सहित मतदाता सूची में नाम, आयु, लिंग, पता आदि संशोधन करने की कार्यवाही मतदान केंद्रों पर प्राधिकृत अधिकारियों यथा बूथ लेबल आफिसरों के द्वारा की जा रही है। इस हेतु सभी मतदान केंद्रों में आगामी 8 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किये जा रहे हैं। इस दिशा में जिले के अंतर्गत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये दो बूथ लेबल अधिकारियों को विगत दिवस कलेक्टोरेट में आयोजित समीक्षा बैठक में सम्मानित किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 83 कोण्डागांव के अंतर्गत मतदान केंद्र पलारी-2 के बूथ लेबल ऑफिसर दिनेश कुमार देवांगन तथा मसोरा-1 मतदान केंद्र के बूथ लेबल ऑफिसर श्री कुशल कुमार कुंवर को शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उल्लेखनीय योगदान को सराहा। इस मौके पर डीएफओ उत्तर कोण्डागांव श्री एम. गुरुनाथन, डीएफओ दक्षिण कोण्डागांव श्री आरके जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close