CG:कर्मचारी – अधिकारियों का सामूहिक अवकाश आंदोलन 3 सितंबर को,इन इन संगठनों ने दिया समर्थन

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 03 सितंबर को प्रस्तावित प्रंातव्यापी सामूहिक अवकाश आंदोलन की तैयारी जोरशोर से जारी है। विभिन्न जिलों में बैठकों व प्रचार प्रसार अभियान निरंतर जारी है। आज रायपुर राजधानी में विभिन्न कार्यालयों में जनसंपर्क किया गया। रविशंकर विद्यालय कर्मचारी संध, क्रांतिकारी कोरोना योद्वा संध व छत्तीसगढ़ डाटा एट्री आपरेटर संध के समर्थन के बाद अब नगर निगम कर्मचारी महासंध, ने भी आंदोलन में भाग लेने का निर्णय ले लिया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रदेश के लघु वेतन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संध एवं वाहन चालक संध भी सामूहिक अवकाश पर रहा है। सभी संगठन प्रातः 10.30 बजे अपने-अपने कार्यालयों में एकत्र होकर, वाहन रैली के रूप में बुढ़ातालाब धरना स्थल की ओर कूच करेगा।छग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, छग.लधु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष बिन्देश्वर राम रौतिया, वाहन चालक संध अध्यक्ष मनीष ठाकुर, ने बताया है कि ‘‘कलम रख अवकाश पर जा आंदोलन‘‘ के तहत 03 सितंबर को प्रस्तावित सामूहिक अवकाश आंदोलन अपनी सफलता के चरमसीमा की ओर अग्रसर है।

आज राजधानी स्थित कार्यालयों में फेडरेशन के प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, संभागीय संयोजक अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, बी.पी.कुरील, सी.एल.दुबे, के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया। नगर निगम रायपुर के मुख्यालय में अजय वर्मा, संतोष पाण्डेय, महेन्द्र गढ़ेवाल, रमेश साहू के नेतृत्व में जनसंपर्क किया जाकर, अवकाश आवेदन भरवाएं गए। इसी प्रकार लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग में सुरेन्द्र त्रिपाठी, आलोक जाधव, विक्रय क्रय विभाग के सभी वृत्तों में गौतम हाजरा, अक्की कश्यप, पिताम्बर ठाकुर, अमरेन्द्र झा, के साथ अवकाश आवेदन प्रस्तुत कराए गए। रविशंकर विश्व विद्यालय कर्मचारी संध अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवं महासचिव प्रदीप मिश्रा के साथ अवकाश आवेदन प्रस्तुत किए गए। लोक स्वास्थ याॅत्रिकी विभाग एवं जलसंसाधन विभाग में सुरेन्द्र त्रिपाठी, आलोक जाधव, के नेतृत्व में गेट मिटिंग कर नारेबाजी की गई। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग में डाॅ. अरूंधति परिहार, संजय झड़बड़े के साथ नारेबाजी कर अवकाश आवेदन प्रस्तुत कराये गये। प्रदेश के गरियाबंद जिले का दौरा संजय सिंह, अजय तिवारी, उमेश मुदलियार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। दुर्ग जिले का दौरा महासचिव आर.के.रिछारिया एवं सचिव राजेश चटर्जी, संयोजक विजय लहरे तथा बेमेतरा जिलेे का दौरा यशवंत वर्मा, सत्येन्द्र देवाॅगन के साथ सम्पन्न हुआ। कोरबा जिले तद्पश्चात बस्तर संभाग का भ्रमण लधु वेतन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संध प्रांताध्यक्ष बिन्देश्वरी राम रौतिया के द्वारा किया जा रहा है।

मंत्रालय संचालनालय का नेतृत्व संयोजक कमल वर्मा, रामसागर कोसले के द्वारा किया जा रहा है। बुधवार व गुरूवार को भी धुवाधार प्रचार जारी रहेगा। गुरूवार 02 सितंबर संध्या तक समस्त वाहन चालक व कार्यालयों शालाओं के चाबी जिम्मेदार अधिकारियों को सौप दिया जावेगा। फेडरेशन के प्रवक्ता बी.पी.शर्मा, सतीश मिश्रा, संजय सिंह, पंकज पाण्डेय, चन्द्रशेखर तिवारी, राकेश शर्मा, अश्वनी चेलक, प्रशांत दुबे, नीरज प्रतापसिंह, अश्वनी वर्मा, डी.एस.भारद्वाज, आर.एन.ध्रुव, दिदेश रायकवार, सत्यदेव वर्मा, हरिमोहन सिंह, होरीलाल छेद्इया, एन.एच. खाॅन, दिलीप झा, रमेश ठाकुर, जिला संयोजक इदरीश खाॅन, एम.एल.चन्द्राकर, संजय शर्मा, पी.के.नामदेव, आंेकार प्रसाद वर्मा, देवलाल भारती, टार्जन गुप्ता, शंकर वराठे, श्रीमती रंजना ठाकुर, गोपाल प्रसाद साहू, कौशल अग्रवाल, हेमंत साहू, अतुल दुबे, हुमेश्वर जायसवाल, गंगाराम धींवर, आदि नेताओं के नेतृत्व में जिला तहसील विकासखण्डों सहित राजधानी में प्रचार प्रसार कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील कर्मचारियों अधिकारियों से की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close