आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई..भारी मात्रा में शराब बरामद…2000 किलोग्राम लहान जब्त..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—जिला आबकारी ने बड़ी कार्रवाई कर चकरभाठा थाना क्षेत्र कुऑ और नगाराडीह गांव में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 25 लीटर महुआ शराब और करीब 2000 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया है। टीम  ने शराब का जखीरा भी जब्त किया है। कार्रवाई से क्षेत्र के कोचियों में जमकर हड़कम्प है।
 
            जिला आबकारी टीम ने कलेक्टर के निर्देश और आबकारी उपायुक्त के निर्देश पर कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बिल्हा वृत दारोगा आशीष सिंह की अगुवाई में टीम ने ग्राम कुँआ और नगाराडीह थाना चकरभाठा में धावा बोला है। तीन मामलों में 25 लीटर शराब समेत करीब 2000 किलो लहान जब्त किया गया है।
 
          आबकारी विभाग को मुखबीर से जानकारी मिली कि जन्माष्टमी पर्व पर शासन से शुष्क दिवस एलान के बाद भी नगाराडीह और कुऑ में जन्माष्टमी पर्व पर शराब निर्माण और बिक्री का काम किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर और सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में नगाराडीह और कुऑ में छपामार कार्रवाई की गयी।
 
        आबकारी टीम ने दारोगा आशीष सिंह की अगुवाई में कुआं में रोड किनारे स्थित जितेंद्र बघेल के  मकान में धावा बोला। मौके से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। इसके अलावा टीम ने ग्राम कुआं के ही राजेश कुर्रे के आंगन और खेतवाड़ी से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान 870 किलोग्राम लहान भी जब्त किया गया। आशीष सिंह ने बताया कि फरार आरोपी जितेन बघेल और राजेश कुर्रे के खिलाफ आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा 34(1) 34(2) 59( क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि टीम ने ग्राम नगाराडीह स्थित नाला किनारे  सरकारी गोचर भूमि से 1125 किलोग्राम लहान जब्त किया गया है। मा्मले में प्रकरण कायम किया गया। कार्रवाई के दौरान थाना चकरभाठा टीम ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
close