CG News: कोटवार की हत्या के मामले में पिता पुत्र गिरफ्तार

CG News: कोटवार की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
CG News: पुलिस के अनुसार फॉरेंसिक एक्सपर्ट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड तथा साइबर सेल एवं थान खम्हरिया की पुलिस टीम ने बेलतरा के कोटवार रोहित मानिकपुरी की हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान पाया कि मृतक पर आरोपी ज्वाला मानिकपुरी संदेह करता था।
जिस पर ज्वाला ने अपने पिता संतोष के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। इसी बीच ग्राम कोटवार रोहित 9 अक्टूबर की रात्रि में अपने खेत के मकान के छत पर बैठा था।
इसी दौरान संतोष मानिकपुरी एवं ज्वाला ने मौका देख गुप्तीनुमा धारदार छुरी एवं गडासा से वार कर रोहित की हत्या कर दी।
जांच के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में उपयोग किया गया गुप्तीनुमा छुरी तथा गड़ासा को बरामद कर लिया गया है। आरोपी पिता संतोष मानिकपुरी एवं बेटा ज्वाला मानिकपुरी को हिरासत में लिया गया है।