CG News: महासंघ ने जुटाए आंकड़े-प्रदेश में 1.62 लाख अनियमित कर्मचारी

Shri Mi
1 Min Read

CG News।अनियमित और संविदा कर्मियों की जानकारी सरकार के 46 विभागों में से 24 ने राज्य शासन को नहीं भेजा है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने अपने संगठन स्तर पर विभागों और जिला कार्यालयों से यह जानकारी एग्जाई कर ली है। इसके मुताबिक 162277 कुल अनियमित कर्मचारी हैं और 21147 कर्मियों की छंटनी कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनमें मंडी बोर्ड में 2 सौ, स्कूल शिक्षा विभाग में 1184, कौशिल विकास विभाग 765, वाणिज्यिक कर पंजीयन 272, पंचायत ग्रामीण 7535, कृषि विभाग 9135, विद्युत ठेका कर्मी 25 हजार (10 हजार की छटनी भी) संविदा शिक्षक 6852, पशुधन विभाग 343, आवास पर्यावरण 135, पोटा केबिन शिक्षक 1214, भवन निर्माण मंडल 733, मेकाहारा 2 सौ, राज्य विपणन संघ 789, शक्कर कारखाना बालोद 220, नगरीय विकास विभाग 153, महिला बाल विकास डाटा एंट्री ऑपरेटर 242, विद्या मितानिन1660, धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर 2617, रसोईया 27179, गौ सेवक 1200, वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता 2459, आबकारी प्लेसमेंट कर्मी 6100, हाउसिंग बोर्ड 438, बस्तर-सुकमा-दंतेवाड़ा-बीजापुर विद्युतकर्मी 237, स्वास्थ्य सहायिका संघ 370, छत्तीसगढ़ दवा निगम 432, के्रडा प्लेसमेंट कर्मी 527 नगर निगम रिसाली-भिलाई-दुर्ग में 2408 अनियमित कर्मचारी कार्यरत हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close