CG-एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश की अंतिम चयन सूची जारी

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड, बेसोली, तोकापाल, लोहण्डीगुड़ा, बास्तानार, दरभा में वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिनका दावा आपत्ति उपरांत शासन के निर्देशानुसार व आरक्षण को देखते हुए प्राप्तांकों में मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम जारी करने के पश्चात् मेरिट अनुसार अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

    चयन सूची जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय एवं संचालित एकलव्य विद्यालयों के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। जिसके आधार पर चयनित छात्र-छात्राएं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों बस्तर जिला में प्रवेश ले सकते हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को अंतिम चयन सूची जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर आवश्यक दस्तावेजों जैसे- 5वीं की अंकसूची, शाला स्थानातरण प्रमाण, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो, चिकित्सा प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग छात्रों के लिए जिला मेडिकल बोर्ड प्रमाणित दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश लेना होगा। निर्धारित दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं करने पर उनके चयन को निरस्त मानते हुए प्रतिक्षा सूची में से पात्र विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर मेरिट अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close