पांच नक्सली गिरफ्तार, तीन ने किया आत्मसमर्पण

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गश्ती दलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है वही दंतेवाड़ा जिले में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार बीजापुर के पामेड़ थाने से जिला बल व 204 कोबरा बटालियन की टीम ने ग्राम महेंदीगुड़ा, आमपुर व उड़तामल्ला के जंगल में समैया सवलम, बामन कोवासी, पोडिय़ाम किस्टैया उर्फ कृष्णा व माड़वी रामा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सुतली बम, फटाका व दस नग लोहे का स्पाइक जप्त किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जांच में पता चला कि सभी लोग 12 फरवरी 2019 को ग्राम जीड़पल्ली में पुलिस पार्टी पर हत्या करने व हथियार लूटने आइइडी ब्लास्ट व फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। साथ ही 19 मार्च 2019 को ग्राम बटेलंगा में पुलिस पार्टी पर हत्या की नीयत से हमला करने, ब्लास्ट करने में भी शामिल थे। वही नैमेड़ में सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों ने बेरूदी नदी के पास आयतू राम निवासी लोकामपारा घुमरा थाना नैमेड़ को गिरफ्तार किया, वह 12 अप्रैल 2021 को मिगनाचल नदी के निर्माणधीन वाटर फिल्टर प्लांट में लगे वाहनों की आगजनी में शामिल थ

दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत दरभा डिवीजन के मलांगीर एरिया कमेटी के बोधघाट एलजीएस सदस्य टोक्का उर्फ तोलवू व मिलिशिया कमांडर हड़मा कलमू तथा मिलिशिया सदस्य अर्जुन फरसा ने आत्मसमर्पण किया, जिसमें टोक्का व हड़मा पर एक एक लाख रूपये का इनाम घोषित था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close