जनरल प्रमोशन-कई जिलों से DEO ने BEO और प्रचार्यों को पत्र,जल्द मार्कशीट देने का निर्देश

Shri Mi

रायपुर।कोरोना के चलते इस साल 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को छोड़कर अन्य कोई परीक्षा नहीं होगी।बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं के साथ-साथ 9वीं और 11वीं की परीक्षा में जनरल प्रमोशन देने का आदेश दिया है।मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद अब जिलों से DEO ने आदेश जारी करना प्रारम्भ कर दिया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कबीरधाम, रायगढ़ सहित कई जिलों में सभी BEO और प्राचार्यों को इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी आदेश में उल्लेख कि कोरोना के चलते पहली से आठवीं तक की परीक्षा नहीं होगी, वहीं 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी नहीं लेने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा आदेश के अंतर्गत पहली से आठवीं तक एवं कक्षा 9वीं से 11वीं तक के समस्त बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया है, निर्धारित प्रारूप में सील लगाकर सभी विधार्थियों की अंकसूची जारी किया जाना चाहिये, ताकि आगामी कक्षा में प्रवेश कर सकें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close