Chhattisgarh
CG News: दैनिक वेतन भोगियों के लिए खुशखबरी, अब बढ़कर हर माह मिलेंगे

CG News।रायपुर। वन विभाग में कार्यरत मेहनतकश दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि 6,100 कर्मचारियों को श्रम सम्मान राशि के रूप में हर माह 4,000 रुपये मिलेंगे। इसके लिए सरकार ने 12.34 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
सीएम ने कहा कि यह राशि इन कर्मचारियों के कठिन परिश्रम का सच्चा सम्मान है।
इससे पहले, इसी वित्तीय वर्ष में 9.21 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की जा चुकी है। इस पहल से कर्मचारियों को न केवल आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि उनकी मेहनत को भी पहचान और सम्मान मिलेगा
https://x.com/vishnudsai/status/1844598265184125220?t=A7FcAcAqLdGplK-bnmFxiw&s=19