कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण व कार्यालयों के संचालन हेतु दिशा-निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर- कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी कर जिले के सभी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को मास्क लगाना सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं समय-समय पर सेनेटाईजर का उपयोग आदि कोविड समुचित व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी अधिकारी, कर्मचारी कोविड-19 के रोकथाम हेतु समय-समय पर शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें, ताकि समाज में एक आदर्श पेश हो सके, जिससे सकारात्मक संदेश जाए। भीड़ वाली स्थान से पूर्णतः परहेज किया जाये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपने कार्यालय के कार्य की प्रकृति एवं आवश्यकतानुसार कार्य संचालन के लिए कर्मचारियों की न्यूनतम उपस्थिति सीमित कर सकेंगे तथा वर्क फ्राम होम को प्राथमिकता देंगे। यथा संभव सभी बैठकें विडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल आयोजित किया जाये। आपके क्षेत्राधिकार अंतर्गत, आपके अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, जिन्हें कोविड टीका नहीं लगा है, उनका कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराते हुए, ष्बिना कोविड टीकाकरण का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में कार्यरत नहीं है इस सम्बन्ध में प्रमाण-पत्र  कार्यालय में अनिवार्यतः प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close