वेतन कटौती से नाखुश हैं स्वास्थ्य संयोजक

Shri Mi

जगदलपुर। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने अप्रैल के 1 दिन का वेतन काटे जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी इस विश्वव्यापी महामारी में 24 घंटे अपने परिवार को छोड़कर पूरा समय इमानदारी के साथ कार्य कर रही हैं उनका वेतन कितना गलत है। पदाधिकारियों का कहना है कि कई ऐसे कर्मचारी है जो कॅरोना की वजह से जान गवा चुके हैं। बगैर अवकाश लिए निरंतर ड्यूटी में है फिर भी शासन की गलत नीतियों के कारण कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य संयोजको का कोरोना भत्ता वेतन वृद्धि तो सरकार द्वारा प्रदान नहीं किया जा रहा उलट उनका वेतन भी काट लिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वेतन काटना स्वास्थ्य संयोजक का मनोबल गिराने जैसा है। संघ ने आग्रह किया है कि महिला कर्मचारी जो गर्भवती हैं उनकी ड्यूटी और 55 वर्ष के कर्मचारी हैं उनकी ड्यूटी में न लगाई जाए.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close