CG भारी बारिश-छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश साहित इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र बनने से पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में भारी वर्षा हुई। अभी भी कई राज्यों में बरसात का कहर जारी है। बारिश के कारण मध्यप्रदेश, राजस्थान हाल बेहाल हो गए हैं। एमपी में नदियां उफान पर है।मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है। मॉनसून की ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर बने हुए गहरे निम्न दबाव के केंद्र से, जयपुर, ग्वालियर, प्रयागराज, रांची, बांकुरा और फिर पूर्व की ओर मिजोरम की तरफ बांग्लादेश और त्रिपुरा से होकर गुजर रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 24 घंटों में उसी स्थान पर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है।उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी के बीच फैला हुआ है।

अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम के कुछ हिस्सों, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है।

पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close