मीसाबंदियों के हक़ में आया हाईकोर्ट का फैसला, रोकी गई सम्मान निधि जारी करने के आदेश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मीसाबंदियों के सम्मान निधि को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है. हाईकोर्ट ने मीसाबंदियों के हक़ में फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने रोकी गई सम्मान निधि जारी करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने मीसाबंदियों की दी जाने वाली सम्मान निधि पर रोक लगा दी थी. इस संबंध में 2020 में दो नोटिफिकेशन जारी हुआ था. हाईकोर्ट ने दोनों नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है. साथ ही आपको बता दें कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के समय में मीसाबंदियों के लिए सम्मान निधि जारी किया जाता था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा सरकार ने आपातकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के राजनैतिक या सामाजिक कारणों से मीसा, डीआईआर के अधीन निरूध्द व्यक्तियों को सहायता देने के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि नियम 2008 बनाया था.

सरकार बदलने के बाद मीसाबंदियों की सम्मान निधि पर रोक लगा दी गई थी. मीसाबंदियों को सम्मान निधि जारी करना बंद कर दिया गया था. अब हाईकोर्ट की हस्तक्षेप के बाद मीसाबंदियों को फिर से सम्मान निधि जारी किया जाएगा.

1975 को इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाया था. आपातकाल की घोषणा के तुरंत बाद से ही देश भर में मीसा कानून के तहत गिरफ्तारियां शुरू हो गई थी. गिरफ्तार होने वालों में छात्र नेता, मजदूर नेता, प्राध्यापक, राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता विपक्षी दलों के नेता और इंदिरा गांधी की राजनीतिक आलोचना करने वाले शामिल थे. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सहयोगियों-शुभचिंतकों के साथ ही समाजवादी विचारधारा को मानने वाले छात्रों-नौजवानों की संख्या इसमें ज्यादा थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्यार्थी परिषद माकपा एवं एसएफआई से जुड़े लोगों पर भी मीसा का कहर बरपाया गया था.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close