CG NEWS : विराट कवि सम्मेलन के साथ होगा करवाही में हिंदू नव वर्ष का स्वागत

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS : रायगढ़ । भारतीय नव वर्ष के स्वागत के लिए ग्राम करवाही में बड़े ही जोरो से तैयारी शुरू हो चुकी है । युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साह है  र्कायक्रम का बड़े स्तर पर प्रचार जारी है  ।पोस्टर और बैनर से इस कार्यक्रम भव्यता देखी जा सकती है ।

22 मार्च और 23 मार्च को दो दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम दिन भारत माता के पूजन के साथ भव्य रैली निकाली जाएगी  । कार्यक्रम के दूसरे दिन शहीद ए आजम भगत सिंह के श्रद्धांजलि के साथ भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया ज़ाएगा । जिसमे सीपत से शरद याद, झारसुगड़ा से अमित दुबे, सिमगा से कृष्णा भारती,सीतापुर से स्नेहलता वर्मा स्नेह, जशपुर से निरंजन साय तथा स्थानीय कवि तेजराम नायक तेज,अजय पटनायक मयंक,हरेंद्र डांसेना,गुलशन खम्हारी प्रदुम्न, सुखदेव राठिया अपने काव्य पुष्प से कार्यक्रम को सुरभित करेंगे । इस आयोजन में अपने आतिथ्य से मंच को सुशोभित करेंगे लोकसभा सांसद मा गोमती साय,समाज सेवी विजय शंकर पटनायक,पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ,पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया,पूर्व जिलापंचायत सदस्य अरुण राय, डी डी सी रोहिणी बसंत राठिया,जनपद सदस्य सविता राठिया, जनपद सदस्य जागेश सिदार, जनपद सदस्य बूढ़ा गोटिया, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम सिदार,सरपंच बल्लभी राठिया, उप सरपंच सुनीता पटेल,समाज सेवी,बंशीधर चौधरी,युवा आइकॉन रवि भगत तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे  ।ग्राम पटेल पूर्व बी डी सी नोहर सिंह सिदार । इस कार्यक्रम की सफलता के लिय सभी समाज प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है।

CG News: महिला से साढ़े 13 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
READ