CG NEWS: हॉकी ‘वर्ल्ड कप’ अनावरण समारोह ,रायपुर में हुआ भव्य कार्यक्रम, बिलासपुर के 54 खिलाड़ी शामिल

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । ओड़िसा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफ.आई.एच ओड़िसा मेंस वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है | वर्ल्ड कप का आयोजन भुवनेश्वर एवं राउरकेला में संपन्न होगा | वर्ल्ड कप का देश के 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा है | इस कार्यक्रम में अंतिम पड़ाव छत्तीसगढ़ को बनाया गया | यहां से कप को सीधा ओड़िसा ले जाया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे | साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल  द्वारा की गयी | हॉकी विश्व कप के छत्तीसगढ़ पहुँचने के अवसर पर बिलासपुर के युवा खिलाडियों ने भी शिरकत की | इस अवसर पर उन्हें कई अनुभवी खिलाडियों एवं कोच से मिलने का मौका मिला | आधारशिला ग्रुप के चेयरमैन डा अजय श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बधाई दी |
छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के सचिव  मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार हॉकी वर्ल्ड कप को रायपुर लाया गया | साथ ही, बिलासपुर से 54 खिलाडियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया  | उन्होंने इस कार्यक्रम हेतु बस उपलब्ध कराने के लिए आधारशिला ग्रुप के चेयरमैन डा अजय श्रीवास्तव का धन्यवाद् किया |

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close