CG NEWS:भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य कैसे होगा पूरा… ? प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने प्रभारियों को दिया सूत्र
CG NEWS:बिलासपुर । जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली । बैठक में संभाग स्तरीय अनुराग देव सिंह की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष,जिला संयोजक और जिले के सदस्यता प्रभारियों से जिलेवार सदस्यता अभियान की जानकारी ली गई ।
बैठक में सदस्यता को लेकर सभी जिलाध्यक्षों ने वृत्त प्रस्तुत किए । क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा कि सदस्यता अभियान की प्राथमिकता को हमे गंभीरता से लेना होगा ।इसके बल पर ही हम देश की पहली बड़ी पार्टी बने हुए हैं । पार्टी ने इसे सदस्यता महापर्व का नाम दिया है ।अतः अन्य त्योहारों की भांति हम इस संगठन महापर्व में भी उत्साह के साथ भाग लेंगे । पूरे छत्तीसगढ़ में 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं । इसे पूरा करने सुनियोजित ढंग से कार्यवाही जानी चाहिए । यहां पर अपने संगठन कौशल का परिचय देना होगा । प्रतिदिन के हिसाब से सदस्यता का एक लक्ष्य तय कर उसकी मॉनिटरिंग की जाए । हारे हुए बूथों को चिन्हांकित कर ऐसे बूथों में श्रेष्ठ प्रबंधन कुशल कार्यक्रताओं को जिम्मेदारी दे और जीते हुए बूथों में प्राप्त मतों का 75% सदस्य बनाए जाने की योजना बनाई गई है ।ज्यादा से ज्यादा सदस्य बने ।अतः सामाजिक प्रमुखों, स्वसहायता समूहों,अधिवक्ता संगठन,डॉक्टर संगठन,युवा टीम उद्योगपतियों से संपर्क स्थापित करे छोटे छोटे लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करें ।
प्रदेश संगठन मंत्री श्री पवन साय ने आवश्यक बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए बताया मंडलवार योजना बना कर प्रभावी कार्यक्रताओं को काम पर लगाएं । सदस्यता प्रभारी मंडल प्रभारी और सदस्यता सहायकों की प्रवास की व्यवस्था प्रवास क्षेत्र में न्यूनतम 10 से 12 घंटे समय दे । दैनिक समीक्षा के संत सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार की समुचित व्यवस्था हो ।25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हर बूथों में “मोर बूथ मोर अभियान” , 29 सितंबर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मन की “बात सदस्यता अभियान के साथ”, 17 सितंबर से 2 अक्तूबर सेवा पखवाड़ा में “स्वच्छता से सदस्यता की ओर” जैसे अभियान चला कर सदस्यता पर्व को गति देना है जिले संगठन में कार्यरत विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों को भी बूथ देकर लक्ष्य पूरा करेंगे ।