
बिलासपुर।चरित्र संदेह पर पति व सास ने महिला ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। मसानगंज सरजू बगीचा निवासी चंचला अवस्थी पति वैभव अवस्थी (29) बहतराई रोड स्थित वी-मार्ट में कार्यरत हैं।बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बच्चों को नाश्ता कराकर काम पर जाने के लिए तैयार हो रही थी।
उसी समय उनके पति वैभव व सास आशा दोनों चरित्र शंका कर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर पति ने मारपीट की। सास ने घर से बाहर निकाल दिया।