IAS के बाद IFS और राप्रसे भी बदले,देखे सूची

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य शासन ने रविवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। साथ ही भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी की है। जिसके अनुसार आलोक कटियार मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मिशन संचालक जल जीवन मिशन के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रेम कुमार सचिव वन विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पद पर पदस्थ किया गया है। आईएफएस शालिनी रैना मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन और सूचना प्रौद्योगिकी रायपुर की सेवाएं वन विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग में लेते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

अरुण प्रसाद पी संचालक ग्रामोद्योग और अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हथकरघा विकास और विपणन संघ मर्यादित को केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

इसके अतिरिक्त राज्य शासन ने रेखा शुक्ला प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड रायपुर तथा प्राचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन रायपुर को केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड रायपुर के कार्यभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित का कार्यभार सौंपा गया है।शेष प्रभार यथावत रहेगा। एक अन्य आदेश के मुताबिक रीता यादव राज्य प्रशासनिक सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर को अपर कलेक्टर जिला कोरिया भेजा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close