TOP NEWS
Cylinder ब्लैक में सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, 200 सिलेंडर जब्त
अवैध सिलेंडर को लेकर राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की

Cylinder -छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध cylinder को लेकर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने किराना दुकान में अवैध सिलेंडर का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
Cylinder -मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सीताराम अग्रवाल का राजधानी रायपुर के आजाद चौक में किराना दुकान है जहां वह अवैध सिलेंडर का कारोबार कर रहा था। बता दें कि काफी समय से आरोपी ब्लैक में सिलेंडर सप्लाई कर रहा था जबकि इसके पास न कोई सुरक्षा के उपकरण थे और न ही मेडिकल इमरजेंसी किट। यहां पर बस्ती है, अप्रिय घटना घटने की सम्भावना भी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और उसके पास से 200 सिलेंडर जब्त किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।