TOP NEWS

CG News: बांसकोट में आत्मानन्द स्कूल, Keshkal में बनेगा इंडोर स्टेडियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) आज यहां अपने निवास कार्यालय से कोंडागांव जिले के ग्राम बांसकोट (बड़ेराजपुर ) में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती एवँ मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने वर्चुअल माध्यम से कोंडागांव जिले में 154 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 145 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।इस अवसर पर पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर स्थलों जैसे देवगुड़ी, मातागुड़ी एवं घोटुल की भूमि को संरक्षित रखने हेतु कुल 436 सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किये गए । साथ ही साहू समाज के प्रतिभावान युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

CG News:गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवँ बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, लोकगायिका आरु साहू मुख्यमंत्री निवास से तथा लोकसभा सांसद दीपक बैज, विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम, विधायक श्री चंदन कश्यप एवँ जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम स्थल में उपस्थित थे।

बांसकोट में मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणा भी की है ,जिनमे  ग्राम बांसकोट में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की स्थापना की घोषणा ।मांझीनगढ़ पर्यटन स्थल को जैव विविधता पार्क/जंगल सफारी के रूप में विकसित किया जाएगा ।उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरी का प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाएगा ।Keshkal में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा ।ग्राम बांसकोट में आत्मानन्द स्कूल की घोषणा ।साहू सदन भवन बांसकोट में अहाता निर्माण की घोषणा ।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker