सोनपुर में भी बनेगा पोषण पुनर्वास केंद्र,कलेक्टर रघुवंशी ने किया स्वास्थ्य केंद्र व आश्रम छात्रावास का निरीक्षण

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर- कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आज अपने सोनपुर प्रवास के दौरान बाजार में लगने वाले हाट बाजार क्लीनिक योजना, सोनपुर स्वास्थ्य केंद्र और कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने हाट बाजार क्लीनिक में ईलाज कराने आये ग्रामीणों से बातचीत की और सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान कलेक्टर ने डॉक्टरों से उपलब्ध दवाईयां और पंजीयन रजिस्टर को देखा। तत्पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और आम जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने यहां गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा के लिए दिये जा रहे उपचार सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए भर्ती मरीज से भी बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उन्हें दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोनपुर में पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने के निर्देश दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि सोनपुर में पोषण पुनर्वास केंद्र खुल जाने से सोनपुर एवं कोहकमेटा क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close