सीपत रोड में डामरीकरण शुरू,15 दिनों में अमृत मिशन के रोड का रेस्टोरेशन करने के निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शहर में अमृत मिशन योजना के तहत जिन सड़कों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य  किया गया था,उसे अब 15 दिनों के अंदर दुरूस्त कर लिया जाएगा। इन सड़कों में रोड रेस्टोरेशन का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया है। जल आवर्धन योजना “अमृत मिशन” के तहत शहर के मुख्य मार्गों में पाइप लाइन बिछाया गया है,पाइप लाइन बिछाने के बाद रोड रेस्टोरेशन का कार्य बारिश की वजह से रुका हुआ था.वर्षा ऋतु के समाप्त होते ही रोड रेस्टोरेशन का कार्य कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

साढ़े सात किमी के रेस्टोरेशन के कार्य में निगम ने अब तक लगभग पांच किमी तक के सड़को में रेस्टोरेशन का कार्य पूरा कर लिया है। जिनमे पीजीबीटी काॅलेज क्षेत्र,शांति नगर,व्यापार विहार,चांटीडीह, मंदिर चौक क्षेत्र में कांक्रीट रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा कुदुदण्ड और अज्ञेय नगर में कार्य जारी है और कुम्हार पारा तथा मेडिकल कांप्लेक्स में कुल ढाई किमी का रोड रेस्टोरेशन का कार्य शेष है जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।अशोक नगर चौक से सुभाष चौक तक 1.76 किमी के मार्ग में पाइपलाइन बिछाने के बाद डब्ल्यू एम एम रेस्टोरेशन किया गया था,जिसमें अब डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close