CG NEWS : आधारशिला विद्या मंदिर में “युवा दृष्टि” भाषण प्रतियोगिता में युवाओं को आमंत्रण

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर ।आधारशिला विद्या मंदिर द्वारा युवाओं के लिए ‘युवा दृष्टि’ (भाषण प्रतियोगिता) का आयोजन किया जा रहा है | यह प्रतियोगिता 12 जनवरी को दिन में 11 . 30 बजे आयोजित होगी ।जिसमें 15 से 21 और 21 से 35 दो आयु वर्ग समूह बनाए गए हैं।  इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों से जीवन दृष्टि,व्यवहार,नवाचार औऱ आहार  जैसे विषयों पर सूक्ष्म/गहन चिंतन एवं अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने की अपेक्षा का गई  है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आधारशिला विद्या मंदिर काी ओर से जानकारी दी गई है कि भाषण प्रतियोगिता में  प्रतिभागियों को  जीवन दृष्टि  के संबंध में बचाना होगा कि कि वे  खुद को, अपने आसपास के संसार को एवं घटनाओं को कैसे देखते हैं ? व्यवहार  के संबंध में बताना है कि पारिवारिक एवं सामजिक संबंधों में व्यवहार | आप और हम लोगों के साथ कैसे जीते हैं और आगे किस प्रकार के सुधार की आवश्यकता है ?
इसी तरह नवाचार  के संदर्भ में बताना होगा कि  किसी एक समस्या की व्याख्या कर उसका समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं | जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आप और हम क्या करते हैं या क्या कर सकते हैं ? इसमें व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामजिक जीवन अथवा व्यवस्थागत समस्याएं जैसे – संघर्ष समाधान (conflict resolution), संवादहीनता, समय प्रबंधन, ट्रैफिक, प्रदूषण, आदि का चयन कर सकते हैं | आहार के विषय में स्वस्थ्य व संतुलित भोजन के बारे में प्रस्तुति दे सकते हैं | साथ ही अन्य उपभोग के संबंध में भी चर्चा कर सकते हैं | जैसे – इंटरनेट से किस प्रकार की सामग्री का सेवन करें, आदि |
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए युवाओं को आमंत्रित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी 7440440702 पर संपर्क कर सकते हैं।

close