CG News- राजधानी के हॉस्पिटल में काम करने वाला फर्जी डाक्टर को जेल

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News-शनिवार को डॉ आर.एस.जोशी, डायरेक्टर आद्या हॉस्पिटल कसडोल ने लिखित आवेदन देकर श्याम कोसले नामक व्यक्ति के फर्जी डिग्री के सहारे मरीजों का इलाज करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराया था। श्याम कोसले स्वयं को डॉक्टर गौरी श्याम नंदा पिता राधेश्याम नंदा निवासी पुरुषोत्तमपुर जिला जैपुर उड़ीसा के नाम से स्वयं को निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर बताता था । साथ ही जांच क्रम में  फर्जी सर्टिफिकेट देकर अस्पताल में‌  “ऑन कॉल” के माध्यम से फर्जी डॉक्टर बनकर, धोखा देकर छल करना तथा गलत दस्तावेज से अस्पताल प्रबंधन एवं आम लोगों को गुमराह कर छल करता रहा। जांच पर  कसडोल पुलिस ने  धारा 419,420,467,468,470,471 भादवि का अपराध दर्ज किया ।

प्रकरण में फर्जी डॉक्टर का नाम एवं फर्जी डिग्री के सहारे इलाज करने वाले श्याम कोसले उम्र 40 साल निवासी ग्राम बंगोली कुरूद धमतरी को पकड़कर मेमोरंडम कथन के तहत फर्जी दस्तावेज आदि जप्त किया गया है। पूछताछ में उसने बलौदाबाजार के श्रीराम हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, ओमकार हॉस्पिटल, वाजपेई नर्सिंग होम, वर्मा हॉस्पिटल भाटापारा एवं रायपुर के मित्तल हॉस्पिटल में भी काम करना बताया है।

इस दिशा में पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जांच में यह बात भी सामने आई कि श्याम काफी समय से लोगों का इलाज एवं प्रैक्टिस कर रहा है। उसे को रविवार को को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है

Civil Judge Recruitment: CGPSC ने जारी किया जजों की भर्ती का विज्ञापन,जानिये कितने पदों पर होगी भर्तियां
READ