लापरवाही-जपं सीईओ निलंबित,कलेक्टर की अनुशंसा पर कमिश्नर ने की कार्रवाई

Chief Editor
1 Min Read

बीजापुर। भोपालपटनम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बस्तर कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है।मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी में अनियमितता व अन्य शासकीय कार्यों में अनियमितता के चलते भोपालपटनम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय नारायण तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।

बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा द्वारा भोपालपट्टनम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय नारायण तिवारी के विरुद्ध गौठानों में वास्तविक खाद उत्पादन का प्रतिशत कम होने, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यो को समय पर पूर्ण नहीं करने, बजट समय पर प्रस्तुत नहीं करने एवं अन्य अनियमितताओं के संबंध में जानकारी देते हुए दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की थी।  बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े द्वारा शासकीय सेवक के रूप में सीईओ तिवारी के कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम -3 के विपरीत होने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 ( क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

close