CG NEWS: कवि सम्मेलन के रंग में भगवामय हुआ समूचा करवाही

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS:रायगढ़ । गौरवशाली भारतवर्ष सभ्यता व संस्कृति का देश है । जहॉं संस्कार मॉं जाह्नवी के कलकल नाद में प्रवाहित होते हैं  । जहॉं समाज की सुदृढ़ता परिवार प्रमुख से संचालित होती है और परिवार मातु पितु के आदर्शों से निर्धारित होती है । जिसे एक सूत्र में बांधने के लिए समय समय पर विविध आयोजन होते रहे हैं ।इसी तारतम्य में  25 मार्च को भारतीय नव वर्ष व चैत्र नवरात्र के पावन अवसर में ग्राम करवाही के भगवा वेशभूषा से सुसज्जित युवाओं व समस्त जन समुदाय ने कवि सम्मेलन का भावमयी रसपान किया ।

22  और 23 मार्च को दो दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम दिन भारत माता के पूजन के साथ भव्य रैली निकाली गई व कार्यक्रम के दूसरे दिन शहीद ए आजम भगत सिंह के श्रद्धांजलि के साथ भव्य कवि सम्मेलन आयोजित क़िया गया । जिसमें सीपत से शरद यादव, झारसुगड़ा से अमित दुबे, सिमगा से कृष्णा भारती,सीतापुर से स्नेहलता वर्मा स्नेह, जशपुर से निरंजन साय तथा स्थानीय कवि तेजराम नायक तेज,अजय पटनायक मयंक,हरेंद्र डनसेना,गुलशन खम्हारी प्रद्युम्न, सुखदेव राठिया अपने काव्य पुष्प से कार्यक्रम को सुरभित किया ।
इस आयोजन में अपने आतिथ्य से मंच को सुशोभित करने लोकसभा सांसद गोमती साय,समाज सेवी विजय शंकर पटनायक,पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ,पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया,पूर्व जिलापंचायत सदस्य अरुण राय, डी डी सी रोहिणी बसंत राठिया,जनपद सदस्य सविता राठिया, जनपद सदस्य जागेश सिदार, जनपद सदस्य बूढ़ा गोटिया, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम सिदार,सरपंच बल्लभी राठिया, उप सरपंच सुनीता पटेल,समाज सेवी,बंशीधर चौधरी,युवा आइकॉन रवि भगत आमंत्रित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पटेल पूर्व बी डी सी नोहर सिंह सिदार  ने किया । इस कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी समाज प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया था । देर रात तक ग्रामीण जन मानस की साहित्य सक्रियता विस्मयकारी था  । सभी को पूरे मन से सुना गया।
विविध रसों से सरस प्रत्येक कवि को मोमेंटो स्मृति चिह्न,शाल,श्रीफल व प्रमाण पत्र से अलंकृत किया गया अंत में नोहर सिंह सिदार जी ने पुनः अगले वर्ष भी ऐसे आयोजन के आश्वासन सहित आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई...अवैध उत्खनन करते...2 पोकलेन सील...5 हाइवा 3 ट्रैक्टर बरामद..वायरल हुआ माफिया टैक्स VIDEO...सरपंच पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
READ