CG NEWS:काव्य वाटिका ने किया उषा पाण्डेय का सम्मान

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़ ।प्रति माह रायगढ़ के साहित्यकार के सम्मान की श्रृंखला में काव्य वाटिका की ओर से उषा पाण्डेय  का नाम जुड़ चुका है l रायगढ़ की जानी मानी छत्तीसगढ़ी कवयित्री उषा पाण्डेय  संवेदनशील कविताओं के लिए जानी जाती हैं ।अपनी माटी,छत्तीसगढ़ महतारी, पर अनेक गीत लिखीं हैं l जब वे सस्वर काव्य पाठ करतीं है दर्शक झूम उठते हैं l

काव्य वाटिका की संस्थापिका आशा मेहर बताती हैं उषा पाण्डेय  को सम्मानित करते हुये अत्यंत प्रसन्नता हो रही है l साहित्य जगत के लिए उषा जी छत्तीसगढ़ की शान हैं उनकी किताब “दाई के अँचरा” मे प्रकृति और ममता का अनोखा मेल है l गाँव की याद ताजा करती कविताओं का अनुपम संग्रह है l
शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह्, सम्मान पत्र से उषा पाण्डेय  का सम्मान देवांगन धर्मशाला में भरी सभा में किया गया l इस शुभ अवसर के साक्षी रहे रायगढ़ के साहित्यकार और काव्य सरिता मे प्रवाहित हुए।
वरिष्ठ साहित्यकार कांति कुमार तिवारी,कमल बोहिदार,श्याम नारायण श्रीवास्तव,अरविंद सोनी,उषा पांडे,सुधा देवांगन,भानू प्रसाद मिश्र,साधना मिश्रा,सुशील मेहर,पीतांबर देवांगन,धनेश्वरी देवांगन, राकेश देवांगन,आरती मेहर,सुशीला साहू,कृष्णा पटेल,सरोज साहू,किशोर साहू, डी पी साहू,रजनी वैष्णव,अजय पटनायक,गुलशन खम्हारी,रामरतन मिश्रा,इंदु साहू, केशिका साहू,पूर्णिमा चौधरी,अनुराधा शर्मा,जयंत यादव, डॉ विक्रांत गुप्ता,दिव्यांशु पवन मिश्रा,लक्ष्मी देवांगन,आयुष देवांगन,शैलेश,आएशा देवांगन ने भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी,कार्यक्रम का सफल संचालन राघवेंद्र सिंह रुहेल ने किया और आशा मेहर तथा यश देवांगन ने आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की ।

CG NEWS:आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को 48 घंटे में वापस लौटने का आदेश,संघ ने किया पुरज़ोर विरोध
READ